Wednesday, September 14, 2011

प्रेसपालिका सम्पादक डॉ. मीणा सहित पांच को 'आइसना' राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान

प्रेसपालिका सम्पादक डॉ. मीणा सहित पांच को 'आइसना' राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान
11 सितम्बर, 2011 को  रविन्द्र भवन, भोपाल में ‘आइसना विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान’ समारोह के दौरान 
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन की ओर से प्रकाशित स्मारिका का विमोचन करते अतिथिगण 
भोपाल| झीलों के शहर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में राजस्थान की राजधानी जयपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय पाक्षिक समाचार-पत्र ‘प्रेसपालिका’ के सम्पादक और विभिन्न विषयों के ख्याति
प्राप्त लेखक, चिन्तक एवं विश्‍लेषक डॉ. पुरुषोत्तम मीणा को ‘राष्ट्रीय आइसना पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
11 सितम्बर, 2011 को  प्रेसपालिका के सम्पादक डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’ को शॉल, श्रीफल, शील्ड और प्रशस्ती-
पत्र प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष
रूप से उल्लेखनीय कार्य करने वाले नामचीन पत्रकारों में से पॉंच को भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में आमन्त्रित कर सम्मानित किया गया| राजस्थान से डॉ. मीणा एकमात्र ऐसे पत्रकार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के उक्त आइसना सम्मान से सम्मानित किया गया है|

11 सितम्बर, 2011 को  स्वर्गविभा मुंबई की डॉ. तारा सिंह को शॉल, श्रीफल, शील्ड और प्रशस्ती-पत्र
प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा कहा कि लघु और मध्यम समाचार पत्रों में राष्ट्र की मूल छवि देखने को मिलती है| इन समाचार पत्रों को जन जागरण का अभियान चलाना चाहिए, क्योंकि यह दौर संघर्ष का है, जिसमें हम कमजोर हो रहे हैं|

11 सितम्बर, 2011 को  डेट लाइन इंडिया दिल्ली की सुप्रिया राय को शॉल, श्रीफल, शील्ड और प्रशस्ती-पत्र
प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
विगत 11 सितम्बर को आइसना द्वारा स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों के पांच ख्यातिनाम पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, आठ वरिष्ठ पत्रकारों को विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान तथा मध्यप्रदेश के 10 नामचीन पत्रकारों को राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया गया| 

11 सितम्बर, 2011 को दैनिक स्वतंत्र वार्ता निजामाबाद के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव को शॉल, श्रीफल, शील्ड और
प्रशस्ती-पत्र प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता की कोई परिभाषा नहीं  रह गयी है| उन्होंने कहा कि जुगाड़ू लोग जिन्हें एक लाइन लिखना नहीं आता आज वे अच्छे पत्रकारों की बिरादरी में घुस आये हैं| श्री वर्मा ने कहा है कि समाज के हर स्तर पर नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है तो पत्रकारिता इससे अछूती कैसे रह सकती है| समारोह को संबोधित करते हुए प्रखर वक्ता एवं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पत्रकारिता के वर्तमान परिवेश और चुनौतियों को रेखांकित किया| इस अवसर पर आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय आलोक तोमर की स्मृति में 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की|

11 सितम्बर, 2011 को भड़ास4मीडिया डाट कॉम दिल्ली के यशवंत सिंह को शॉल, श्रीफल, शील्ड और
प्रशस्ती-पत्र प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम के दौरान प्रेसपालिका के सम्पादक डॉ. मीणा को कानूनी मामलों के विश्‍लेषक एवं संविधान के विशेषज्ञ के रूप में सभा को सम्बोधित करने के लिये आमन्त्रित किया गया| डॉ. मीणा ने कानून एवं संविधान के प्रकाश में प्रेस की आजादी पर संक्षेप में अपने विचार रखे| डॉ. मीणा ने कहा कि एक ओर तो संविधान के अनुच्छेद १९ एवं २१ मिलकर हर एक नागरिक को अपने अन्त:करण की बात निर्भीकता पूर्वक कहने की आजादी प्रदान करते हैं, दूसरी ओर हमारी दलीय व्यवस्था में लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को  संसद एवं राज्यों के विधानमण्डलों में पार्टी के ह्विप के जरिये अपने अन्त:करण की बात कहने की आजादी नहीं दी जाती है| यह एक ऐसा विरोधाभाष है, जिससे लोकतन्त्र की अन्तरात्मा पर चोट की गयी है| इसके अलावा भी डॉ. मीणा ने अन्य कुछ कानूनी विषयों पर भी विचार प्रकट किये| 

11 सितम्बर, 2011 को  भोपाल से प्रकाशित सूचना मंत्र  की सम्पादक डॉ. शशि तिवारी को शॉल, श्रीफल, शील्ड और
प्रशस्ती-पत्र प्रदान करके भोपाल के रविन्द्र भवन में ‘आइसना विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया|
आइसना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से स्वर्गविभा मुंबई की डॉ. तारा सिंह, प्रेसपालिका जयपुर के डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरकुंश’, भड़ास4मीडिया डाट कॉम दिल्ली के यशवंत सिंह, डेट लाइन इंडिया दिल्ली की सुप्रिया राय, दैनिक स्वतंत्र वार्ता निजामाबाद के स्थानीय संपादक प्रदीप श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया| विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान से 10 पत्रकारों को जिसमें जय श्रीवास्तव इण्डिया न्यूज, भरत सेन स्वतंत्र पत्रकार, राम विलास शर्मा चंबल सुर्खी, त्रयम्बक शर्मा कार्टूनिस्ट, सुनील गुप्ता दैनिक जागरण, डॉ. शशि तिवारी सूचना मंत्र, स्व. सुरेश खरे को मरणोपरांत, लक्ष्मीनारायण उपेन्द्र स्वतंत्र पत्रकार, कुंदन अरोरा स्वतंत्र पत्रकार, सम्मानित किये गये| साथ ही 11 पत्रकारों प्रान्तीय पत्रकारिता सम्मान में विनोद उपाध्याय दैनिक अग्रिबाण, रामकिशोर पवांर दैनिक पंजाब केसरी, अनिल बिहारी श्रीवास्तव ई.एम.एस., लोकेन्द्र सिंह राजपूत भारत समाचार, सुरेन्द्र सिंह अरोरा दैनिक फ्री प्रेस, विवेक श्रीवास्तव दैनिक नई दुनिया, सीताराम ठाकुर दैनिक राज एक्सप्रेस, अनिल दीक्षित पीपुल्स समाचार, शालिगराम शर्मा स्टार समाचार, ओम सरावगी टी. ओ. सी. न्यूज कटनी, अमर नौरिया विज्ञापन की दुनिया को चुना गया है को सम्मानित किया जावेगा| इस प्रकार कुल 26 पत्रकार बंधुओं का आइसना द्वारा सम्मानित किया गया| 

समारोह में मुख्य रूप से आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी, राष्ट्रीय संगठन सचिव सी व्ही मजूमदार, राष्ट्रीय सचिव सुश्री आरती त्रिपाठी, आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव, महासचिव विनय जी. डेविड, उपाध्यक्ष लोकेश दीक्षित, आरएस शर्मा, गुड्डू मालवीय, सुभाष  शर्मा, रवीन्द्र निगम, सलीम खाड़ीवाला, चन्द्रशेखर भालसे, आरएम चौबे, प्रवीण मिश्रा व बलराम सेन सहित कई सौ पत्रकार साथी उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment