Monday, April 13, 2015

मीणा-मीना-विवाद और भास्कर की खबर, खुशी या गम?


मीणा-मीना-विवाद और भास्कर की खबर, खुशी या गम?
====================================
दैनिक भास्कर में खबर छपी अनेक मित्रों ने खबर को कोपी करके अनेक ग्रुप्स और पेजेज पर पोस्ट किया! किसी ने इसके वास्तविक प्रभाव को इंगित करने का कोई प्रयास नहीं किया! मैं पहले ही दिन से इस पर प्रतिक्रिया लिखना चाह रहा था, लेकिन किसी ना किसी परेशानी या व्यस्तता के चलते लिख नहीं सका। लेकिन आज मैं एक ग्रुप पर निम्न पंक्तियों की पोस्ट और इसके कॉमेंट पढ़कर लिखने को बाध्य हो गया हूँ।
पोस्ट पढ़ें :-
======
"मीणा/मीना मुद्दे पर एक खुश खबरी: आज का दैनिक भास्कर देखिये ! A news article on Mina/Meena spelling issue along with other similar spellings errors have appeared in Dainik Bhaskar:"

इस पर कॉमेंट पढ़ें :
============
(विवाद से बचने के लिए हाई-फाई कमेंटकर्ताओं  का नाम नहीं लिख रहा हूँ, जबकि खबर पर पॉजिटिव या सतर्क कॉमेंट करने वालों के कॉमेंट नाम सहित लिख रहा हूँ।)
-जय हो मीन भगवान की
-good news
-Yes i see
यह हिंदी मे भी तो होना चाहिए था मीना और मीणा
Dinesh Kumar Meena इसमें यह गोर करने वाली बात है कि हिंदी
में मीणा को मीना नहीं किया है। अंग्रेजी में जो मीना की स्पलिंग mina की वह इसलिए की केंद्र के जाती प्रमाण पत्र में तहसीलदार कार्यालय द्वारा मीना की स्पीलिंग अधिकांश ने MEENA कर दी है जो कि उनकी जिम्मेदारी थी कि जिनके प्रमाण पत्र हिंदी में मीना है उनकी स्पलिंग mina करनी चाहिए थी। यह सरकार की अच्छी शुरूआत हो सकती है लेकिन उनका क्या जिनके जाति प्रमाण पत्र मीणा नाम से है उनका कोई उल्लेख नहीं किया गया है यह केवल मुझे लगता है कि सरकार हमें गुमराह कर रही है। अगर नहीं तो हिंदी में भी मीणा को मीना नाम से संशोधित करना चाहिए था।
-हा जी दिनेश जी
-Something better than nothing. Let's be hopeful that everything will be alright..
-Mahwa brothers log hmse chidte h ishliye manjara samne aaya h ...ye spelling mistake 65 years s kisi ko yaad nhi h jo ab tool pkd rhe h ..radhe radhe sbhi को
-मीणा मैं 'णा' आता है ..इस लिए मीना का ही मैटर स्पेलिंग मिस्टेक मैं लिया जा सकता है ...MEENA = MINA = मीना
-अब मीणा / मीना मुद्दे पर अपने स्वार्थ की रोटिया सेखने वाले बेरोजगार हो जाएंगे
-Good news
-Had we stood united, no such issue would have arisen? Now its high time to discard personal egos and get united for future.
-Mool Chand Meena Dhanka ko dhank kea gya he
-Bahut badhiya
-कमलेश मीना Ye बात मानते है की इंग्लिश में mina कर दिया है पर हिंदी में भी तो मीना होना चाहिए (इसका सोलेसन कब
होगा इसके बारे में सोचो मीना भाइयो )क्या ये सरकार का गुमराह कर रही है
-Meena meena & mina both are same cast it error in indian Constitution
-we shd submit before HC
-Ashok Mimrot बस उल्लू बणाओ पब्लिक को ।
-ये जानकारी सभी को दी जाये
-चम्पाराम जस्टाना यह गुड न्यूज किस दृष्टिकोण से है, सरकार ने इसमें कहा है कि ST का प्रमाणपत्र MINA की स्पेलिंग से बनाया जाए MEENA से नही। खुशखवरी तो तब होती जब सरकार कहती कि MEENA/MINA एक ही जाति है तथा पहले बने Meena/मीणा प्रमाणपत्र भी वैध है या कहती कि Meena/मीणा से MINA/मीना संशोधन पर कोई रोक नही है।
-चम्पाराम जस्टाना MINA/मीना से तो प्रमाणपत्र लगातार जारी किए जा रहे है इसमें कोई रोक नही है।
-It is not a bad news also Justana sb. What has been mentioned in the ST list of English and Hindi the CCs should be in line for immediate relief. Getting recommended for inclusion of other spellings is time consuming and very difficult in the current situations when we are neither with BJP nor INC.
-Bhawani Meena Main issue is that of issuing the caste certificate in hindi.. and carrier of many students is in confusion. Jab tan ye sab clear hoga na jaane kitne logon ke future par asar pad chuka hoga. Who will be responsible?
-Bhawani Meena State govternment Should come clean on this issue as soon as possible to take care of affected students.
-Pintu Meena Mahwa best of luck....krlo govt. muthhi mein.
-Bhawani Meena Only solution is that all the previous ST certificates by whatever spelling they are with, should be corrected as per present norms so that there remains no discrepancy in future.
FUTURE OF SO MANY STUDENTS AND PEOPLE IS AT STAKE!!!
-सरकार को धन्यवाद बनता है तो बनता है।
-News of very good
-Gopal Meena Isme to clear likha hai ki correcton meena ko mina ..kiya ab meena se certificate nahi banege......hamlogo ko benifit kya hua....?
-Gopal Meena रावना राजपुत मे रावना को रावणा किया है तो मीणा को मीना कयो नही किया
-Gopal Meena 200 jat kisan leader pm se mil sakte apne reservations ke matter ....per to hamare kisan leader kamse ka c.m se mulakat karni chahiye.....
-Prem Raj Sehra Its good news par abhi main ladai baki k be united.
-nice bhayo
-Himanshu Bargotya yeah ...incandescent decision by court..now its very candid to all other cast it was jst the spelling mistake...which took high to let meena down....bttr luck nxt tyme
-v.nic news
-Kuchh to positive nazar aane laga hai.
-ye news sun kr dil kush ho gya
-Ramroop Meena good news but ye hindi ke sanshodhan suchi me bhi hona chahiye...
-Don't get confused. Only the names appeared in ST list of 1976, CCs will be issued on that basis by revenue officials in future. What we write as surname is immaterial.
-BJP ki govt. hai kuch b ho Santa hai.
-------------------------------------------------------------
ये तो हुई चर्चा बुद्धिमानों के बीच की जबकि हकीकत क्या है? इस बारे में भी सोचने की जरूरत है। अन्यथा तो लोगों को सरकार मूर्ख बनाती रहेगी।
--------------------------------------------------------------
विश्लेषण :-
=======
वास्तविकता यह है कि राजस्थान सरकार ने जाति प्रमाण पात्र जारी करने वाले सभी अफसरों को सीधे-सीधे यह अवगत करवाया है कि भारत सरकार द्वारा अजा, अजजा और अन्य पिछड़ा वर्ग की सूचियों में शामिल सभी जातियों/जनजातियों के प्रमाण पत्र सरकारी अधिसूचना में लिखे अनुसार ही जारी किये जावें, न कि आवेदकों की इच्छा के अनुसार।
इसका साफ़ मतलब होता है कि-
१-अब से पहले मीणा के नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर पाबंदी लगायी गयी थी, लेकिन इस पत्र के जरिये सभी जातियों/जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र अन्य नामों से जारी करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
२-इस बार निशाने पर अजजा और ओबीसी की जातियां भी हैं।
३-मीणाओं के लिए ये तीसरा पत्र है, जिसके अनुसार मीणा का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनेगा।
नासमझी और दुष्प्रभाव :-
================
हमारे मित्र लिख रहे हैं कि "Something better than nothing. Let's be hopeful that everything will be alright."
मेरी समझ में नहीं आया कि इसमें सैम थिंग कैसे बैटर हो गया?
श्री चम्पाराम जस्टाना जी की बात पर कोई गौर नहीं करना चाहता जिसमें वे लिखते हैं कि-
"यह गुड न्यूज किस दृष्टिकोण से है, सरकार ने इसमें कहा है कि ST का प्रमाणपत्र MINA की स्पेलिंग से बनाया जाए MEENA से नही। खुशखवरी तो तब होती जब सरकार कहती कि MEENA/MINA एक ही जाति है तथा पहले बने Meena/मीणा प्रमाणपत्र भी वैध है या कहती कि Meena/मीणा से MINA/मीना संशोधन पर कोई रोक नही है।"
इसे नासमझी के अलावा और क्या कहा जा सकता है?
----------------लेकिन सबसे दुखद बात ये है कि कोई भी इसके दुष्प्रभाव को समझने की कोशिश नहीं कर रहा है, समझें भी कैसे सभी महा विद्वान उस एरिया के हैं, जहां पर अधिकतर के जाति प्रमाण पत्र आसानी से मीना नाम से बनते रहे हैं, आज भी बन रहे हैं और आगे भी बनते रहेंगे। ये वही लोग हैं जो मीणा शब्द को ही समाप्त करवाना चाहते हैं! मुझे तो इसके पीछे भी साजिश नजर आती है। लेकिन वे सभी लोग चुप हैं, जिनके एरिया में सभी के जाति प्रमाण पत्र मीणा नाम से बने हुए हैं, जिनके समस्त रिकोर्ड में मीणा लिखा हुआ है। मेरा आशय-हाडौती, जयपुर के आसपास, शेखावाटी, पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान के मीणाओं से है, जिनके लिए "मीना" का नहीं, बल्कि "मीणा" का महत्व है, क्योंकि वे सच में "मीणा स्वाभिमान" को अंगीकार कर चुके हैं। उनके लिए और सच्चे मीणाओं के लिए "मीणा स्वाभिमान" ही मायने रखता है, लेकिन इन महामानवों को इनकी कोई चिंता नहीं है! खेद है कि इसी प्रकार की रुग्ण विचारधारा के लोग मीणा एकता और उन्नति में बाधक हैं। जब तक मीणा शब्द को मान्यता नहीं, कोई भी समझदार खुशी कैसे मना सकता है? क्या हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि-हमारे हाडौती, जयपुर के आसपास, शेखावाटी, पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान के मीणा भाइयों का क्या होगा? इस सवाल को सामने रखकर ही विचार करना होगा और सत्ता के दलाल तथा चालाक लोगों से इस विवाद को बचाना होगा। जो लोग पहले ही सत्यानाश कर चुके, उनके भरोसे सम्पूर्ण समाज को अंधकूप में नहीं धकेला जा सकता!-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा, राष्ट्रीय प्रमुख-हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन, 

No comments:

Post a Comment